नया सवेरा नेटवर्क
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली में किशोरी ने पड़ोसी के खिलाफ दुराचार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। 17 वर्षीय किशोरी के मुताबिक वह पुराने घर गई थी। रास्ते में बेलहनी निवासी सोहनलाल खड़ा था। जो पीछा करते हुए घर में घुस आया और दुराचार किया। पीड़िता के विरोध करने पर सोहनलाल मारपीट करते हुए भाग निकला। वापस लौट कर किशोरी ने मां को आपबीती बताई। जिसके बाद मोहनलालगंज कोतवाली में सोहनलाल के खिलाफ दुराचार, धमकी देने और पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ