वाराणसी: तीन सौ जरूरतमंदों में बांटे कंबल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रोहनिया/कछवांरोड। गरीबों व निराश्रितों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए मंगलवार को आराजीलाइन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने क्षेत्र के कई गांवों में दो सौ कंबल वितरित किया। परमंदापुर दलित बस्ती में दिव्यांग को कंबल दिया। उन्होंने दयापुर, गंजारी आदि गांवों में कंबल बांटे। इस दौरान राजकुमार गुप्ता, मुहम्मद अनवर, अनिल पटेल, कमल पटेल, सियाराम पटेल, भोला राम, रामासरे राजभर, महेश कुमार, जयश्री यादव, बंशू पटेल आदि रहे।
समाजसेवी स्व. यशपाल सिंह की स्मृति में कछवांरोड क्षेत्र के मिर्जामुराद गांव स्थित वीबीएस मेमोरियल आईटीआई कॉलेज परिसर में अनाज बैंक की ओर से सौ जरूरतमंदों में कंबल बांटा गया। इस दौरान सविता सिंह, उमा केजरीवाल, बीना सिंह, वंदना सोमानी, रीता गुप्ता, प्रदीप, कमलेश आदि रहे।