नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। वायु रक्षा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने मंगलवार को उतरेटिया स्थित एक गेस्ट हाउस में अपना 30 वां स्थापना दिवस मनाया। इस आयोजन में वायु रक्षा रेजीमेंट के पूर्व सैनिक और उनके परिजन शामिल हुए। गौरव सेनानी कल्याण संस्थान के वैनर तले आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के महासचिव विजयकांत बाजपेई ने बताया कि वायु रक्षा रेजिमेंट की भूमिका सेना में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा हमले हवाई रास्ते से होती हैं। यह पहला अवसर है, जब इस रेजिमेंट से जुड़े पूर्व सैनिकों ने अपने संयुक्त सहयोग से इस अवसर को यादगार बनाया। इस मौके पर सचिव रामबहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीम शंकर मिश्रा,उपाध्यक्ष रामराज पाठक, भानु प्रताप सिंह, मनोज मिश्र, रामशरण चौधरी, भरत जी मिश्रा, बरमेश्वर ठाकुर, दुर्गा शंकर शुक्ला, इन्द्रजीत वर्मा संगठन, चिराग यादव शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ