नया सवेरा नेटवर्क
- एसएनए में जलम् जीवनम् नाटक का हुआ मंचन
लखनऊ। यायावर रंगमंडल की ओर से जलम् जीवनम् नाटक का मंचन हुआ। इसका निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी ललित सिंह पोखरिया ने किया। गोमतीनगर के एसएनए में जलम् जीवनम् शीर्षक से प्रस्तुत किए गए लघु नाटक में जीवन के लिए जल की अनिवार्यता को दर्शाया गया। मुख्य अतिथि नाट्यविद् और वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल सिन्हा रहे।आखिरी में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए।
0 टिप्पणियाँ