कर्मचारी ऑफिस टाइम में निजी काम करते हैं | #NayaSaveraNetwork
भावनानी के व्यंग्यात्मक भाव
कर्मचारी ऑफिस टाइम में निजी काम करते हैं
कर्मचारी ऑफिस ड्रेस कोड में मार्केट में दिखते हैं
शासकीय नहीं अपना निजी काम करते हैं
शादी ब्याह सामान या किराना खरीदते हैं
कर्मचारी ऑफिस टाइम में नहीं काम करते हैं
ऑफिस में पूछने पर दौरे पर गए बताते हैं
बड़े साहब से पूछो तो ग्राउंड रिपोर्टिंगगए बतातेहैं
कोई नहीं बताता सब मिलीभगत चलाते हैं
कर्मचारी ऑफिस टाइम में निजी काम करते हैं
जनता की सुरक्षा जिनका काम है वेभी करतेहैं
ड्रेस कोड में किराना लेते देखते हैं
इस बीच घटी घटना अनदेखी करते हैं
कर्मचारी ऑफिस टाइम में निजी काम करते हैं
शासकीय टाइममें निजीकरते मलाईकार्रवाई करतेहैं
काम गैरकानूनी पर हम कानूनवालों से डरते हैं
जनता से पालन खुद अपालन करते हैं
कर्मचारी ऑफिस टाइम में नहीं काम करते हैं
मंत्रालय से सख़्त पालन की विनंती हम करते हैं
निजी काम में देखें तो सप्ताह का वेतन कटेते हैं
फ़िर डिसिप्लिनको धरातल पर लेते है
कर्मचारी ऑफिस टाइम में निजी काम करते हैं
- लेखक - कर विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार कानूनी लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन समुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |