वसई-विरार में यातायात उल्लंघन की डेढ़ लाख घटनाएं | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • वसूला गया 4 करोड़ रुपए का जुर्माना

विरार। पिछले साल यानी 2022 में विरार-वसई शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन के कुल एक लाख 45 हजार 927 मामले सामने आए हैं। जिनसे करीब तीन करोड़ 99 लाख 97 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसमें अवैध यात्री परिवहन, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना, सीट बेल्ट नहीं लगाना, सिग्नल तोड़ना, शराब के नशे में गाड़ी चलाना, नंबर प्लेट नहीं लगाना या गलत नंबर प्लेट लगाना, गलत जगह पार्किंग करना जैसे कई नियम शामिल हैं। वसई विभाग का वसूली प्रतिशत 79 प्रतिशत और विरार विभाग का वसूली प्रतिशत 44 प्रतिशत है। पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले विरार और वसई में दो परिवहन मंडल हैं।

ये विभाग नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। विरार में सबसे अधिक 82 हजार और वसई में 62 हजार 844 मामले दर्ज किए गए हैं। वसई और विरार मंडल ने कुल 3 करोड़ 99 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. वसई से दो करोड़ 43 लाख 77 हजार रुपये और विरार से एक करोड़ 56 लाख 900 रुपये जुर्माना वसूला गया है. वसई विभाग में रिकवरी का प्रतिशत सबसे अधिक यानी 79 प्रतिशत है वहीं विरार विभाग से 44 फीसदी रिकवरी हुई है. वसई यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सागर इंगोले ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की प्लानिंग करना, अनियंत्रित चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना और जुर्माना वसूलना हमारे सामने एक बड़ी चुनौती थी। वर्ष 2022 में हमने पेनाल्टी वसूली पर बल दिया। इसलिए इस वर्ष हमारे विभाग में जुर्माने की वसूली पिछले वर्षों की तुलना में बढ़कर 79 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा गतिविधियों को अंजाम देने के लिए नाकाबंदी और विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है।


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*भारतीय जनता पार्टी,उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय युवा नेता  व सुप्रसिद्ध समाजसेवी भाई पुष्पेन्द्र सिंह जी की तरफ़ से मछलीशहर-जौनपुर की महान जनता को नव वर्ष-2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। @PushpendraBJPUP #HappyNewYear2023*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ