विधायक रोहित पवार बने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- राजनीति के बाद क्रिकेट के मैदान में रोहित पवार
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार राजनीति के बाद अब क्रिकेट के मैदान में उतर गए है. रोहित पवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है। रविवार को पुणे के गहुंजे स्टेडियम में हुई समिति की बैठक में पवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया। रोहित पवार खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रोहित के इस चयन से क्रिकेट में एक बार फिर पवार युग की शुरुआत हो गई है.वही रोहित पवार की टीम में उद्योग मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत को उपाध्यक्ष चुना गया है।
रोहित पवार ने अपने ट्वीट में कहा की मुझे महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का सदस्य चुनने के लिए सभी सदस्य क्लबों के सदस्यों का धन्यवाद। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कई वर्षों तक खेल के लिए बहुत कुछ किया है। उनके मार्गदर्शन, विपक्ष नेता अजित पवार और सांसद सुप्रिया सुले का समर्थन मिला है.पूर्व अध्यक्ष अजय शिर्के और रियाज बागवान का भी भरपूर सहयोग मिला।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |