 |
जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण में भाग लेते ग्रामीण। |
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमौर में रविवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत घर घर जल पहुंचाने में सहयोग करने वाले प्लंबर, आपरेटर,फीटर, इलेक्ट्रीशियन और राजमिस्त्री के काम के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया। उद्यमिता विभाग संस्थान लखनऊ से आए विभूति कुशवाहा ने उन्हें प्रशिक्षित करते हुए कहा कि इस मिशन के तहत जितने भी रोजगार के अवसर है। वह वरीयता के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों को ही दिया जाना है। इसके लिए योग्यताधारी ब्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं युवा विकास समिति भदोही से आये मुकेश यादव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जल जीवन मिशन से जहां हमें शुद्ध जल मिलेगा, वहीं इस परियोजना में जितने रोजगार के अवसर सृजित हों उसका लाभ सीधा ग्रामीणों को मिले।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|