प्रयागराज: गिरजाघर में खेलकूद प्रतियोगिताएं, बच्चों को मिले पुरस्कार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एमसीआई चर्च लाल गिरजाघर की वर्षगांठ पर रविवार, सोमवार को कई आयोजन हुए। चर्च परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया। रेव्ह अमिताभ राय ने सभी छोटे, बड़े बच्चों की रेस कराई। प्रतिभागियों के जीतने पर बच्चों को पुरस्कार दिया गया। अशोक कुमार विल्सन के मुताबिक, सेंट पॉल्स चर्च में भी स्पोर्ट्स का आयोजन हुआ। पासवान रेव्ह डॉ. एसपी लाल ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।