प्रयागराज: पूर्व विस अध्यक्ष के निधन पर एएमए सभागार में शोकसभा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) ने यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया। संगठन के सभागार में आयोजित शोक सभा में अध्यक्ष डॉ. सुबोध जैन और सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता ने अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि त्रिपाठी का निधन नगर के लिए अपूर्णीय क्षति है।
डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि केशरी नाथ त्रिपाठी से एएमए का बहुत पुराना जुड़ाव रहा है। चिकित्सक समुदाय को जब भी उनके सहयोग की जरूरत पड़ी उन्होंने हमेशा उनकी हर संभव मदद की। उन्हीं के प्रयासों से एएमए कनवेंशन सेंटर का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों हुआ। इस अवसर पर डॉ. शार्दूल सिंह, डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. जे.वी. राय, डॉ. युगान्तर पाण्डेय, डॉ. सपन श्रीवास्तव, डॉ. अतुल दूबे, डॉ. अनूप चौहान, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. वर्षा गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।