जौनपुर: खेल शारीरिक व मानसिक रूप से रखता है स्वस्थ:अब्दुल कादिर | #NayaSaveraNetwork

खेल शारीरिक व मानसिक रूप से रखता है स्वस्थ:अब्दुल कादिर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वुशू प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज का रहा दबदबा

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन महंत राम आसरे दास पीजी कॉलेज भुखूरा गाजीपुर में हुआ। वुशू महिला एवं पुरु ष प्रतियोगिता में पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के महाविद्यालयों की 11 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज का दबदबा रहा। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज नौ स्वर्ण पदक ,दो कांस्य पदक,एक रजत पदक प्राप्त कि या। प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सिकन्दर यादव ने 48 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किए एवं पुरु ष वर्ग में शान्डा प्रतियोगिता में अवनीश कुमार,मनोज,अरविंद,सुशील ने प्रतिभाग कर के पदक हासिल किए। वहीं महिला वर्ग में शान्डा प्रतियोगिता में कौशल्या,किरन,अर्पिता यादव,अंजली ने पदक प्राप्त किए एवं पाऊलू तावडू में मीका सिंह और खुशबू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है खेल हमेशा हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों से स्वस्थ रखता है और हमें एक जीवन में एक नए आयाम की तरफ ले जाने में अग्रसर होता है। उन्होंने खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन करने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ