जौनपुर: सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे रही सामूहिक विवाह योजना:बीपी सरोज | #NayaSaveraNetwork

सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे रही सामूहिक विवाह योजना:बीपी सरोज | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

बिना भेदभाव के जोड़ने का काम कर रही सामुहिक विवाह योजना:तुफानी सरोज

सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा प्रशासन:डीएम

फोटो--18

केराकत। सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे रही है। इस योजना की जितनी भी तारीफ की जाय कम ही होगी। मंगलवार को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मटियारी मुफ्तीगंज में आयोजित मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। सांसद श्री सरोज ने कहा कि यह अनोखी योजना है, इस योजना में बिना किसी भेदभाव के जोड़ो की शादी का बंधन उनके धार्मिक रस्मो रिवाज से कराया जा रहा है। उन्होंने सभी नव दम्पत्ति को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि केराकत विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि शादी एक रस्म है, जो दो दिलों को जोड़ता है, मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना काफी लोकप्रिय व प्रशंसनीय है, उन्होंने इस पवित्र जीवन के गठबंधन के डोरे में बंधे जोड़ों को उनके सफल जीवन की कामना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इतनी भारी संख्या में इस मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना की भव्यता देखकर दिल मेरा बाग बाग हो हो रहा है। जिलाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि इस तरह के विवाह योजना को जनपद में प्रत्येक माह आयोजित करेंगे। ताकि कोई भी पात्र विवाह का लाभ उठाने से वंचित न होने पाएं। उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास भी है कोई भी व्यक्ति  सरकारी शौचालय, आवास व आवासीय पट्टा का लाभ पाने से वंचित न होने पाए। जिलाधिकारी ने सभी जोड़ों को उनके सुखमय जीवन की कामना किया। जिलाधिकारी ने सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र के साथ कुछ शादी के दहेज़ का सामान देकर सम्मानित किया। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुलहक अंसारी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी ई·ार से प्रार्थना है कि सभी दूल्हा दुल्हन के जीवन में खुशियों की बरसात होती रहे और खुशियों से मुलाकात होती रहे। कार्यक्रम के संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ.शशि शेखर ने बताया कि इस अवसर पर 286 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें केराकत, मुफ्तीगंज, डोभी , जलालपुर व सिरकोनी विकास खंडों से आए हुए जोड़े शामिल हैं। जहां हिन्दू धर्म के पंडित वेद प्रकाश मिश्र, पंडित शशिधर मिश्र, पंडित मधुकर पान्डेय, पंडित ब्राह्मा देव उपाध्याय व पंडित ब्राह्मा देव पाठक मंत्रोचार से विवाह सम्पन्न कराया। वहीं मौलाना नौशाद अली ने मुस्लिम जोड़ों का कुरान शरीफ के आयतों के साथ निकाह का रस्म अदायगी कराया। इस अवसर पर जिला परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी माज अख्तर, डोभी बीडीओ छोटेलाल तिवारी, केराकत बीडीओ कृष्ण मोहन यादव, बीडीओ मुफ्तीगंज रवि कुमार सिंह, बीडीओ धर्मापुर काशीनाथ सोनकर एवं बीडीओ सिरकोनी अस्मिता सेन एवं प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ. रमेश चन्द यादव ने किया।

*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ