नया सवेरा नेटवर्क
भीषण ठंढ में भी दंगल देखने पहुंचे लोग
महिला पहलवानों ने भी की जोर आजमाइश
खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के उसरहटा स्थित आज़ाद रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की दोपहर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे गैर प्रान्तों से आये हुए पहलवानों ने हिस्सा लिया। भीषण ठंड में कुश्ती देखने के लिए देर शाम तक लोग जमे रहे। जानकारी के अनुसार उद्घाटन मुकबला जौनपर के भोलू पहलवान व दिल्ली के सोनू पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमें बराबरी टक्कर के बाद मुकाबला बराबर का हो गया। दूसरा मुकाबला काठमांडू नेपाल से आये पहलवान लकी थापा व हरियाणा से आये हुए जल्लाद पहलवान से सीधी टक्कर हुई। जिसमें कड़ा मुकाबला देते हुए थापा ने जल्लाद पहलवान की चित कर, खूब वाहवाही लूटी। वहीं महिला पहलवानों ने भी अपना करतब दिखाया कानपुर से आयी महिला पहलवानों की टक्कर सोनीपत हरियाणा की पहलवान ब्यूटी से टक्कर हुई। जिसमें हरियाणा की पहलवान ने कानपुर की पहलवान को पटखनी दी और मुक़ाबला अपने नाम किया। इसी क्रम में कश्मीर से आये रियाजुद्दीन पहलवान का मुकाबला काशी के गोपी पहलवान के बीच हुआ। जिसमें कश्मीरी पहलवान ने काटे का मुकाबला अपने नाम किया। एक से बढ़ कर एक मुकाबला दशर््ाकों को देखने को मिला। भीषण ठण्ड में देर शाम तक दशर््ाक कुश्ती देखने के लिए डटे रहे। दंगल का उद्घाटन सपा ने सैय्यद उरूज ने फीता काटकर अखाड़े के दोनों पहलवानों को हाथ मिलाकर किया। इस अवसर पर मिर्ज़ा अज़फ़र बेग, प्रधान नदीम अहमद, नोमान अहमद, खुशर््ाीद अनवर खान, वसीम अहमद चेयरमैन, सरफराज अहमद, अबु सहमा, गुफरान अहमद, प्रधान मोहम्मद खालिद आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे दंगल के आयोजक कमाल खान ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ