नया सवेरा नेटवर्क
केराकत के हुरहुरी गांव के पास दो बदमाशों ने किया वारदात
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हुरहुरी गांव के पास स्कार्पियो सवार दो बदमाशों ने युवा दम्पत्ति व्यापारी से उस समय रूपये, सामान से भरे दो बैग, मोबाइल व मंगल सूत्र छीनकर चंपत हो गये जब दम्पत्ति वाराणसी से आटो रिक्शा से अपने घर मुफ्तीगंज आ रहे थे। मुफ्तीगंज बाजार निवासी छोटे लाल चौरसिया ने बताया कि अपनी पत्नी चंदा देवी व अपने छोटे पुत्र के साथ मुंबई से वाराणसी ट्रेन से मंगलवार को रात में आ गये। उसके बाद कैंट स्टेशन से एक आटोरिक्शा मुफ्तीगंज के लिए रिजर्व कर के घर के लिए चल दिए। लगभग ढाई बजे भोर में वे ज्यों नयी बाजार से पूर्व हुरहुरी एसडी पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे कि केराकत से स्कार्पियो सवार दो बदमाश ओवर टेक करके आटोरिक्शा को रोक लिया और दोनों बदमाशों ने अपने को पुलिस बताते हुए कहा कि क्षेत्र में एक लूट की घटना हुई है। चेक करना है जो कुछ रखें हो दे दो नहीं तो गोली मार देंगें। उसके बाद मेरे जेब से 12 सौ रु पये निकाल लिया,मेरे पत्नी का मंगल सूत्र,मेरा, पत्नी व आटो चालक का मोबाइल छीनकर जिला मुख्यालय की ओर भाग गये। मेरा बेटा अपना मोबाइल अंदर रखा था। जिससे उसकी मोबाइल बच गयी। 100 नंबर डायल पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस पहुंच गयी और थोड़ी देर में कोतवाल संजय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच गये। घटना के बारे में पूछताछ कर कार्रवाई करने का आ·ाासन देकर चले गए।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ