नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र मे हरे वृक्षों की कटाई जोरों पर है संबंधित विभाग के लोग मौन है जहां एक तरफ सरकार प्रदूषण पर संतुलन बनाए रखने के लिए कई योजनाओं के तहत प्रतिवर्ष नए-नए वृक्षों की रोपाई हो रही है वही पैसे के लालच में कुछ लोगों द्वारा हरे वृक्षों की कटाई बेखौफ होकर करवा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार भुंईधरा,कुशमौल के साथ और भी कई ग्राम सभाओ में ठेकेदारों द्वारा हरे वृक्ष नीम, महुआ ,आम आदि वृक्षों की कटाई ठेकेदारों द्वारा बेखौफ होकर कराई जा रही है लोगों की माने तो क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों को ले देकर ऐसे कार्य को ठेकेदार लोग बखूबी अंजाम दे रहे है। हरे वृक्षों के कटवाने की जानकारी ठेकेदारों द्वारा वन विभाग को भी नही दी जा रही है। इस संदर्भ में वन विभाग के दरोगा अरु न सिंह ने बताया हमारे विभाग द्वारा किसी भी ठेकेदार को हरे पेड़ काटने की अनुमति नही दिया गया है और न ही किसी वृक्ष कटने की हमारे पास जानकारी ही है। थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला से पूछे जाने पर बताया वन विभाग को इस पर कड़ाई पूर्वक कार्य करते हुए हरे वृक्षों की कटाई पर रोक लगाना चाहिए तथा जरूरत पड़ने पर हमारे भी विभाग का पूरा सहयोग ले सकते है।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ