कुर्ला में मनाई गई अंगारकी संकष्टी चतुर्थी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर कुर्ला स्थित प्रसिद्ध श्री जागृत विनायक मंदिर में भगवान गणराय के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन करना शुरू कर दिया। इस मौके पर स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, प्रवीना मोरजकर, मनीष मोरजकर, रियाज मुल्ला ने दर्शन का लाभ लिया।

इस अवसर पर इस मंदिर के ट्रस्टी रत्नाकर शेट्टी, बापू तेरेखोलकर, किशोर मेहता, दिवाकर शेट्टी, सुभाष गुप्ता, धनंजय यादव, दिलीप मोटवानी, विजय कापशीकर, सदस्य चेतन मंगेश कोरगांवकर ने व्यापक व्यवस्था की। कुर्ला में इस मंदिर की स्थापना 1960 में हुई थी। श्री सिद्धिविनायक मंदिर के बाद, कुर्ल्या में श्री जागृत विनायक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है।


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ