झोपड़पट्टियों में रोका जाए ड्रग्स का प्रसार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • प्रदेश कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत की मांग

मुंबई। मुंबई की झोपड़पट्टियों में नशीले पदार्थो का प्रसार रोकने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर मुंबई विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव जैन से मुलाकात की। सावंत ने कहा कि मुंबई की झोपड़पट्टियों में ड्रग्स का प्रसार बढ़ता जा रहा है। युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। ड्रग्स का फैलाव न केवल देश के भविष्य को बर्बाद कर रहा है, बल्कि कई परिवारों की आशाओं और सपनों को भी नष्ट कर रहा है। मिडिल क्लास हाउसिंग सोसायटियों में ड्रग्स का फैलाव हो रहा है।  

कांदिवली क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सचिन सावंत ने उत्तर मुंबई विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पोईसर क्षेत्र के नागरिक संगठनों के हस्ताक्षर अभियान और जनता की प्रतिक्रिया से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव जैन को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामला बहुत गंभीर है और पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और ड्रग रैकेट को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सावंत ने कहा कि गुजरात के एक बंदरगाह पर हजारों किलो नशीला पदार्थ पहुंच रहा है, लेकिन जांच एजेंसियां इसके स्रोत का पता नहीं लगा पा रही हैं। यह नशीला पदार्थ मुंबई में समस्या पैदा कर रहा है, इसकी जांच की आवश्यकता है। सावंत ने कहा कि एंटी नार्कोटिक्स विभाग केवल ड्रग्स लेने वालों की पीछे नजर आया, लेकिन ड्रग्स की सप्लाई करने वाले पकड़े नहीं जा रहे हैं। सावंत ने कहा कि वे जल्द ही मुंबई मनपा आयुक्त से मुलाकात कर हर झुग्गी में एक नशामुक्ति केंद्र बनाने की मांग करेंगे।


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : Acharya Baldev Polytechnic College, Kopa, Patarahi-Jaunpur | For Admission Call - 7518401241, 7518401242, 9005454777| Anil Yadav (Management Guru) | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ