नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन/धर्मापुर,जौनपुर। ग्राम विकास इंटर कालेज में शुक्रवार को कर्नल गिरीश शाह के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। जिसे कालेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरे कस्बे का भ्रमण के बाद कालेज प्रांगण पहुंच रैली का समापन कर दिया गया।कालेज से निकली रैली पिलकिछा मार्ग पर आगे बढ़ जय गुरु देव आश्रम होते हुए अस्पताल पर पहुंची। यहां से आगे बढ़ते हुए ब्लॉक मुख्यालय फिर कैराडीह गांव होते हुए थाना गेट के आगे चौराहे पर पहुंची। इस दौरान छात्रों ने हाथ में लिए जागरूकता संदेश की तख्तियों के साथ जागरु कता नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस मौके पर लेफ्टिनेंट डॉक्टर सुनीलकांत तिवारी, सूबेदार मेजर वाईवी वचनेर, नायब सूबेदार त्रिलोक चंद,आईडी यादव, राम अखबार, सत्येन्द्र, रमेश आदि मौजूद रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय के छात्र छात्रों ने शुक्रवार को रैली निकाल कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया। रैली को एसओ विक्रम लक्ष्मण सिंह व प्राचार्य डॉ. रूबी राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कालेज से निकल कर रैली पूरे कस्बे में भ्रमण किया। छात्र छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए और नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान राहुल सिंह, रामशंकर पांडेय, डॉ. सदानंद सिंह,मनीष सिंह, पंकज सिंह, विशाल सिंह अन्य रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|