नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत रत्तीपुर और खटोलिया में शुक्रवार को ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान विषय पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। रत्तीपुर में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जबकि खटोलिया में जेई एमआई प्रेमचंद चौहान ने अध्यक्षता की। दोनो चौपाल को संबोधित करते हुए प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने लोगों को बताया की शासन की योजनाओं की सही जानकारी नहीं होने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। मौके पर लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय, सामुदायिक शौचालय, पेंशन योजना, एकल पाइप पेयजल योजना, टीकाकरण, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, खसरा खतौनी आदि के विषय में जानकारी दी गई। चौपाल में आए शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, एडीओ एजी राम आजाद, सचिव धर्मेंद्र राय, अरविंद यादव, राजेश यादव, लेखपाल संतोष कुमार गिरी, प्रधान नगीना देवी, शोभावती देवी, खरपत्तू यादव और आंगनबाड़ी व आशा मौजूद रही।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|