नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा,जौनपुर। श्रीयादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित हो रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में घनश्यामपुर ने गाजीपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए घनश्यामपुर की टीम ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। अंशुमान ने शतकीय पारी खेलते हुए 39 गेंद पर 109 रन बनाए। अजय ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में 179 रनों का पीछा करने उतरी गाजीपुर की पूरी टीम 118 रनों पर सिमट गई। जिसमें विनय ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान किया। गुलाब निषाद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच के अंपायर मोहम्मद अनीस व शिवम यादव रहें। कमेंट्री मंगल यादव और दीपक यादव ने व स्कोरर रोहित रहे। मैन आफ द मैच का खिताब अंशुमान को दिया गया।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ