नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी के पास मवेशी लदी पिकअप व तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सरपतहां पुलिस को कामयाबी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के निर्देशन में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार मय हमराह हेडकांस्टेबल राकेश कुमार सिहं,प्रेम कुमार सिंह तथा कांस्टेबल सिजाउद्दीन,मुन्ना चौहान एवं हिमांशु सिंह नव-वर्ष की पूर्व संध्या पर संदिग्ध वाहन एवं वाञ्छित अभियुक्त की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर द्वारा उक्त स्थान से गोवंश लदी पिकप गुजरने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई तो सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी सक्रियता दिखाते हुये तीन पशु तस्कर व पिकप सहित पांच गोवंश एवं दो भैंस को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के घुघुरीसुल्तानपुर निवासी सरवन यादव पुत्र साहबदीन तथा खुटहन थाना क्षेत्र के धिरौली लक्षन निवासी रामस्वारथ बिन्द पुत्र रामसिंगार एवं मियांचक निवासी राजेश कुमार पुत्र स्व. बिरजू बिन्द के रूप में हुयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरु द्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|