ज़िदान ने अमेरिका के कोच बनने का प्रस्ताव ठुकराया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाशिंगटन। फ्रांस के प्रमुख फुटबॉल मैनेजर और पूर्व खिलाड़ी ज़िनेदिन ज़िदान ने अमेरिकी राष्ट्रीय पुरुष टीम का नया कोच बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। अमेरिकी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी। ईएसपीएन ब्रॉडकास्टर ने बताया कि अमेरिकी सॉकर फेडरेशन ने ज़िदान से संपर्क किया है ताकि वर्तमान कोच ग्रेग बेरहल्टर का अनुबंध समाप्त होने के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम का प्रबंधन करने की पेशकश की जा सके।

इससे पहले, मीडिया ने बताया था कि ज़िदान कतर में 2022 विश्व कप के बाद फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के नये कोच बन सकते हैं, हालांकि फ्रांसीसी फुटबॉल महासंघ ने वर्तमान कोच डिडिएर डेसचैम्प्स के अनुबंध का विस्तार 2026 विश्व कप तक करने का फैसला किया। गौरतलब है कि ज़िदान 2016-2018 और 2019-2021 में स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड के मुख्य कोच थे। उन्होंने क्लब के मुख्य कोच के रूप में चैंपियंस लीग तीन बार जबकि ला लीगा, यूईएफए सुपर कप और फीफा क्लब विश्व कप दो-दो बार जीता।

*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हादिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ