नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। अज्ञात कारणों से लगी आग से गरीब का आशियाना जलकर राख हो गया। जिससे परिवार घर से बेघर हो गया। मौके पर पहुंच कर प्रधान सुल्तान मिर्जा ग्रामीणों के सहयोग से आग को किसी तरह बुझाये। मामला है तेजी बाजार क्षेत्र के ग्रामसभा शंकरगढ़ अटरा का गांव के मुसहर बस्ती के जयराज पुत्र रामधनी मुसहर ईट भट्टे पर प्रतिदिन की तरह काम करने गए थे लेकिन अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गयी। जीवन यापन के लिए छप्पर के अलावा और कुछ भी नहीं था गेहूं चावल साइकिल व गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो जाने से न खाने के लिए अन्न बचा है ना रहने के लिए कोई छप्पर। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान सुल्तान मिर्जा पहुंचे और उन्होंने मदद करने का पूरा आ·ाासन दिया साथ ही सहयोग करते हुए राशन दिलवाया और छप्पर की व्यवस्था कराने का आ·ाासन भी दिया। लेखपाल को प्रधान द्वारा सूचित कर दिया गया है। प्रधान ने बताया कि पीडि़त की यथासंभव मदद दिलाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ