जौनपुर: एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय,जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के अंतर्गत स्थित मनेछा गांव निवासी एक प्रसूता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाते समय बीच रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी ने एंबुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को पीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मनेछा गांव की 23 वर्षीय  अनीता पत्नी मूलचन्द गर्भवती थी। शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन ने फोन करके एम्बुलेंस  बुलवाया। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन प्रशान्त कुमार के साथ चालक प्रवीन मिश्रा एम्बुलेंस लेकर प्रसूता के घर पहुंचे। परिजन के साथ प्रसूता को एम्बुलेंस से लेकर पीएचसी सोंधी ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने पर हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में चालक ने एम्बुलेंस रोक दी। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी प्रशान्त कुमार ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद महिला व नवजात शिशु को पीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद महिला को परिजनों संग घर भेज दिया गया। सुरक्षित प्रसव पर परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ