जौनपुर: रोस्टरवार ग्राम पंचायतों में बैठें लेखपाल व सचिव:डीएम | #NayaSaveraNetwork


जौनपुर: रोस्टरवार ग्राम पंचायतों में बैठें लेखपाल व सचिव:डीएम | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जिले की सभी तहसीलों के ग्राम पंचायत में लगाई गई जन चौपाल

शासन से संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

जौनपुर। शासन की मंशा के अनुसार जनपद के विभिन्न तहसीलों के ग्राम पंचायत में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड करंजाकला के पंचायत भवन प्रेमापुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने चौपाल के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाना एवं समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। चौपाल में डीएम ने ग्रामवासियों को मनरेगा, पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चौपाल में वृद्धावस्था के 43, निराश्रित महिला पेंशन का 06, विकलांग पेंशन का 3 फार्म भरा गया। इस मौके पर उन्होंने कोटेदार राजेन्द्र यादव को निर्देशित किया कि कोटे की दुकान पर लिखवाये की कब और कितने तारिख को राशन वितरण किया जायेगा, जिससे ग्राम वासियों को जानकारी रहे। आशा द्वारा बताया गया कि गांव में 1 साल तक के कुल 42 बच्चे है जिसपर जिलाधिकारी ने आशा को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने आशा को निर्देशित किया कि पंचायत भवन में ही बैठे और आगनबाड़ी को निर्देशित किया कि 6 माह तक के बच्चो को दी जाने वाली दलिया, चने की दाल, चावल आदि का वितरण किया जाये। आशा ने जिलाधिकारी को बताया गया कि तीन माह से कम के दो बच्चे अतिकुपोषित (लाल श्रेणी) में है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो बच्चे अतिकुपोषित है उनके लिए जिला अस्पताल में एक सेंटर बना है जिसमें 14 दिन बच्चों को डाक्टरों की उपस्थित में रखकर स्वस्थ किया जाता है। चौपाल में श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा ग्रामवासियो से पूछा कि ग्राम में लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी आती है या नही जिसपर ग्रामवासियो द्वारा बताया गया कि लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी आती है। ग्राम प्रधान लालजी त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी से एक एएनएम सेंटर बनाये जाने की मांग की गयी। जिलाधिकारी ने उपजिलधिकारी सदर सुनील कुमार भारती को निर्देशित किया कि सभी लेखपाल का रोस्टर बनाये। बीडीओ को कहा कि लेखपाल पूजा और सचिव अ·ानी सिंह रोस्टरवार ग्राम पंचायत में अवश्य बैठे। ग्रामवासियो से कहा कि लेखपाल, सचिव गांव में नही आ रहे हो तो बीडीओ से शिकायत करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी के द्वारा प्रेमापुर में बन रहे पानी टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंजीनियर कैलाश से जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य की जानकरी ली, इंजीनियर द्वारा बताया गया कि यह बोरवेल का काम पूरा हो गया है और ओएचटी का काम भी चल रहा है। पाइप लाइन का काम जल्द शुरू करवा कर गांव के सभी घरो को पानी सप्लाई कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पाइपलाइन का काम शुरू करें और एक भी घर पानी से वंचित न रहे यह अवश्य ध्यान दें। चौपाल में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मम्मन यादव, उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार भारती, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार शासन के निर्देश पर विकास खण्ड धर्मापुर के ग्राम पंचायत कर्मही और कबीरु द्दीनपुर में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान विषय पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कबीरु द्दीनपुर ग्राम में कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह और कर्मही में खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर द्वारा किया गया। चौपाल में एमडीएम, स्कूल संचालन, संचारी रोग, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर नल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत भवन, स्ट्रीट लाइट, राशन कार्ड तथा अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। लोगों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को सम्यक निस्तारण के निर्देश दिए गए। कबीरु द्दीनपुर में कोटेदार की घटतौली की शिकायत आने पर नोडल अधिकारी बी बी सिंह ने एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव को जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया। उक्त अवसर पर एडीओ पंचायत लालजी राम,बीईओ दिलीप कुमार, एडीओ कृषि रामआजाद, जेई प्रेमचंद चौहान, सचिव धर्मेंद्र राय, अरविंद यादव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने किया। सुइथाकलां संवाददाता के अनुसार शासन के निर्देश पर सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार को चेतरहां गांव में जन चौपाल का आयोजन हुवा। पंचायत भवन पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में खण्ड़ विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत राजेश कुमार, सचिव उगेश पाठक ने उपस्थित ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया। उन्होंने मनरेगा जाबकार्ड,पेंशन,श्रमकार्ड एवं आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि बनवाने की प्रक्रिया तथा उसमे मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान शारदा देवी,रामजीत यादव,बीटीएम सुनील कुमार यादव समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ