लखनऊ: सीएम के लिए अभद्र पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली में सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। साइबर सेल की मदद से पुलिस जांच कर रही है। बाजारखाला चित्ताखेड़ा निवासी शिवेंद्र मिश्र के मुताबिक 19 जनवरी को वह फेसबुक सर्फिंग कर रहे थे।
इस दौरान उन्हें एक वीडियो पोस्ट नजर आई। जिसमें मुख्यमंत्री के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। शिवेंद्र ने वायरल वीडियो के बारे में हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय कर रहे हैं।