लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में मिले 15 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभाग द्वारा आयोजित प्री इंवेस्टर मीट में दी जानकारी

लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को अब तक 15 हजार करोड़ रुपये के आशय पत्र प्राप्त हो चुके हैं। निवेशक हम पर भरोसा जता रहे हैं। हम उनके भरोसे पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे। शनिवार को गोमती नगर के विभूति खंड स्थित होटल में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्री इंवेस्टर समिट में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह बातें कहीं। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में कुछ बड़े निवेश के और एमओयू भी साइन होने की उम्मीद है।

लखनऊ में दस से 12 फरवरी तक तक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित प्री इंवेस्टर्स समिट में उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा, नर्सिंग-पैरामेडिकल के क्षेत्र में प्रदेश तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2017 से चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश के 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का काम चल रहा है। अब तक 65 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुके हैं और इनमें पढ़ाई भी शुरू हो गई है। इसके अलावा 14 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। आने वाले कुछ दिनों में भारत सरकार के सहयोग से 6 मेडिकल कॉलेज और बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार की मंशा है कि मेडिकल की पढ़ाई गुणवत्तापरक हो।

  • दोगुनी की एमबीबीएस सीटें

प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस की सीटों की संख्या को दोगुना किया है। वर्तमान में 11 नर्सिंग कॉलेज सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कोर्स चलाए जाए जाने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अब तक 15 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं। आने वाले समय में कई अन्य निवेशकों के साथ भी आशय पत्र प्राप्त होने की संभावना है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार, सचिव व महानिदेशक श्रुति सिंह आदि मौजूद रहे।


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ