जौनपुर: गणतंत्र दिवस पर पुरूष वर्ग क्रास कंट्री रेस का होगा आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सरायख्वाजा जौनपुर। इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरु ष वर्ग 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में किसी भी वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रथम छ: स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने नाम की प्रविष्टि 23 जनवरी  से 25 जनवरी तक प्रशिक्षण अवधि इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्व चयन चैंपियन एथलीट कृष्ण कुमार यादव  से संपर्क कर अपना प्रविष्टि जमा करें। प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 7 फरवरी से 9 फरवरी तक आगरा में किया जा रहा है। इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में जूनियर कुश्ती बालक जनपदीय चयन परीक्षण 24 जनवरी को सुबह 10 बजे किया जाएगा चयन परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों की आयु 18 वर्ष से 20 वर्ष के मध्य हो या अण्डर-20 होनी चाहिए जबकि 2006 में जन्मे बालक खिलाड़ी अंडर 20 चिकित्सा और माता-पिता के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाडि़यों को मंडली चयन परीक्षा हेतु भेजा जाएगा मंडलीय चयन परीक्षा 26 जनवरी को सुबह 10 बजे वाराणसी में किया जाएगा मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही जी-20 प्रदेशी जूनियर कुश्ती बालक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रमाण पत्र फोटो सहित तैयार कराकर एवं अपना तथा माता-पिता का आधार कार्ड एवं जन्म तिथि प्रमाणित की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें एवं मूल प्रति अपने साथ लेकर अवश्य आयें। इस बात की जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा ने दी है।

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ