जौनपुर: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोलने का अभियान जारी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोलने का अभियान जारी | #NayaSaveraNetwork

कैंप लगाकर खाता खोलते आईपीपीबी के कर्मी व अन्य।

नया सवेरा नेटवर्क

नगर में कई स्थानों पर कैंप लगाकर खोले जा रहे खाते

जौनपुर। जिले में इंडिया पोस्ट बैंक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। ग्रामीण डाक सेवकों की मदद से बैंक द्वारा प्रीमियम खाते अलग अलग क्षेत्रों के स्कूलों, चिकित्सालयों पर कैंप लगाकर खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में मालीपुर ओलंदगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा महालॉगिन डे के अवसर पर विशेष शिविर लगाकर कई लोगों के खाते खोले गये एवं दुर्घटना बीमा योजना से भी आच्छादित किया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक संजय कुमार की देख रेख में डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की महत्वपूर्ण योजना के तहत कलपतरू चिकित्सालय पर कैंप लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य लोगों के भी प्रीमियम खाते खोले गये एवं कई लोगों का दुर्घटना बीमा भी किया गया। इस मौके पर प्रबंंधक संजय कुमार ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) लाभार्थियों का खाता खोलने में पहले से ही अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस योजना में खाता खोलने के लिए सिर्फ  आधार कार्ड और मोबाइल की जरूरत होती है। दो मिनट में अंगूठे के सत्यापन से खाता खुल जाता है। उसके बाद एक क्यूआर कार्ड दिया जाता है। लोग 200 या उससे अधिक की जमा राशि के साथ खाता खुलवा सकते हैं। लाभार्थी सभी तरह के सरकारी योजनाओं जैसे शौचालय योजना, मनरेगा, छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान योजना तथा अन्य कृषि सब्सिडी योजना की राशि इस खाते में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब हो कि जिले भर में सभी शाखा डाकपाल और सभी संबद्ध कर्मियों को खाता खोलने का लक्ष्य विभाग की ओर से दिया गया है। इसी कड़ी में इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। लगाये गये कैंप में 32 लोगों का प्रीमियम एकांउट एवं तीस से अधिक लोगों का टाटा जीएजी के तहत दुर्घटना बीमा भी किया गया। शिविर के सफल आयोजन में पूर्व ओवर्सियर छोटेलाल तिवारी ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर सहायक शाखा डाकपाल खपरहां विकास कुमार तिवारी, सहायक शाखा डाकपाल हरिबसपुर सैयद फैज़्ाान आब्दी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शिविर का आयोजन कराने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डॉ.अरूण कुमार मिश्रा का आभार बैंक प्रबंधक संजय कुमार व डाक विभाग के पूर्व ओवर्सियर छोटेलाल तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रकट किया। 

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ