जौनपुर: ई-टेंडरिंग में व्याप्त भ्रष्टाचार से ठीकेदार परेशान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

यूपी राज्य भंडारण निगम के अधिकारी लगा रहे हैं पलीता

सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई शिकायत,न्याय की गुहार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा ई टेंडरिंग व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार से ठेकेदार परेशान हैं। इस बात का खुलासा सिकरारा ब्लॉक के ग्राम मानशाहपुर खपरहां निवासी शिव प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिव प्रसाद सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा जौनपुर में लोडिंग एवं अनलोडिंग कार्य हेतु निविदा ई टेंडर के माध्यम से आमंत्रित की गई थी जिसकी अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 थी। नियत समय के अंतर्गत 6 फर्मों ने निविदा डाली। जिसमें टेक्निकल बिड खोलने के लिए 12 जुलाई 2022 तारीख थी। 22 जुलाई को टेक्निकल बिड निस्तारित की गई जिसमें पांच निविदताओं को क्वालीफाई किया गया। उक्त निविदा का प्राइज बिड 14 अक्टूबर 2022 को खोला गया जिसमें शिव प्रसाद सिंह सहित अन्य चार फर्म शमिल थीं। सभी निविदाताओं द्वारा एमटीएफ के निर्देशों के अनुरूप निविदा डाली गई जिसमें शिव प्रसाद सिंह एल-1 होने के पश्चात प्राइज बिड खुलने के दो माह बीत जाने के बाद भी निविदा अवार्ड नहीं किया जा रहा है। शिव प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि हेट्रा प्रभारी मनीष सोनकर द्वारा सिंडीकेट माफिया ठेकेदार रतन कुमार सिंह की मिलीभगत व सांठगांठ से मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है जबकि उनका कार्यकाल सितंबर माह 2022 में ही समाप्त हो गया था। तीन माह की समय वृद्धि 9 दिसंबर को भी समाप्त हो गई बावजूद इसके रतन कुमार सिंह से मनमानी तरीके द्वारा कार्य कराकर ठीकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है जो अनियमतता द्योतक है एवं एमटीएफ के निर्देशों के विरूद्ध है। ऐसे में संबंधित ठीकेदार के विरूद्ध जांच कराकर कार्रवाई करने के साथ साथ शिव प्रसाद सिंह को लोडिंग व अन लोडिंग निविदा का अवार्ड कर कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश प्रदान किया जाये। 

*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ