नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इन्दिरानगर के पानी गांव स्थित गायत्रीनगर में बंद मकान को निशाना बनाकर चोरों ने 2.35 लाख रुपये लाखों के जेवर पार कर दिए। वहीं, ठाकुरगंज के ग्रीन रिफा कालोनी में चोरों ने घर ताला तोड़कर एक लाख रुपये व जेवर चोरी कर लिए। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पानी गांव स्थित गायत्रीनगर निवासी बन्नाम सिंह बीते बुधवार को पत्नी के साथ बच्चों से मिलने कोटा राजस्थान गये थे। उन्होंने घर में पली मछलियों को दाना देने के लिए घर की चाबी साले राकेश को दी थी।
शनिवार को राकेश मेन गेट का ताला खोलकर अंदर आए तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा है। चोरी की सूचना पर वह घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी का तोड़ कर उसमें रखे 2.35 लाख रुपये व लाखों के जेवर चोरी हो चुके थे। वहीं, ठाकुरगंज के ग्रीन रिफा कालोनी निवासी जीशान के मुताबिक रविवार तड़के करीब तीन बजे भाई मो. तहसीम मेंहदीगंज स्थित दूसरे मकान गया था। इस बीच ताला तोड़कर घर में चोरों ने एक लाख रुपये और जेवर चोरी कर लिए।
0 टिप्पणियाँ