वाराणसी की बधिर टीम यूपी में ओवरआल चैंपियन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। हौसलों की उड़ान यदि देखनी है तो इन मूक बधिर खिलाड़ियों को देख लें। महज कुछ दिनों के अभ्यास से इन खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तर पर अपना लोहा मनवाया। वाराणसी की टीम ने शाहजहांपुर में हुई राज्यस्तरीय उप्र बधिर गेम्स में कुल 28 मेडर जीत ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम की। इस प्रदर्शन के अधार पर 15 एथलीट इंदौर में फरवरी में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उम्दा प्रदर्शन कर लौटी वाराणसी की टीम का रविवार को पीएनयू क्लब में सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नेशनल में भाग लेने वाले एथलीटों को वो ट्रेनिंग प्रदान करेंगी। क्लब के अध्यक्ष पिंटू कुंडू ने कहा कि मूक बधिर इन बच्चों को प्रोत्साहन मिले तो ये राष्ट्रीय स्तर पर भी चमक बिखेर सकते हैं। पीएनयू क्लब अध्यक्ष अंबुज किशोर एवम आनंद दुबे चीफ इंजीनियर मर्चेंट नेवी ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। भविष्य में आने वाली प्रतियोगिताओं में भरपूर सहयोग देने का वादा किया।
![]() |
Ad |