लखनऊ: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इटौंजा। इटौंजा में सोमवार को लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रही ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह के मुताबिक जागृति ढ़ाबे के आगे ट्रेन से गिरकर एक युवक मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सीतापुर के उमरिया ऊंचा खेरा निवासी रजनीश कुमार (34) के रूप में हुई।