नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखिरया पुर गांव की एक छात्रा टीडी कॉलेज पढ़ने गई थी। शाम तक वापस न लौटने पर परिजन काफी खोजबीन किए, कहीं पर पता न चलने पर स्थानीय थाने पर सूचना दिए तो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया। बताते चलें कि पोखिरयापुर निवासी राजेश गौड़ की पुत्री गौरा टीडी कॉलेज में बीए की छात्रा है। प्रतिदिन की भांति वह 12 जनवरी को पढ़ने गई और शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजन नगर में जाकर काफी खोजबीन किसे लेकिन उसका पता नहीं चला तो सुबह थाने पर प्रार्थना पत्र दिए। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया। अब आगे क्या कार्रवाई वह कर रही है यह तो पुलिस जाने लेकिन परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद क्या कार्रवाई कर रही है समझ में नहीं आ रहा है। सिर्फ बार-बार थाने पर बुलाकर वापस घर भेज देती है पुलिस की लापरवाही से लखेसर गांव निवासी पूनम यादव पुत्री मंगला यादव की लाश मिली थी जब पीडि़त के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था तो पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी क्योंकि वह भी घर से लापता हो गई थी। यही लापरवाही पुलिस पोखिरया पुर वाले मामले में कर रही है क्या पूनम की तरह गौरा के मरने का इंतजार कर रही है सिकरारा पुलिस।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|