नया सवेरा नेटवर्क
प्रहरियों को प्रशिक्षण के बाद मिला प्रमाण पत्र
बक्शा जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में सोमवार को वि·ा स्वास्थ्य संगठन के सात सूत्रीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पहल संस्था एवं रेकिट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता प्रहरियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण पश्चात प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी बीडीओ प्रदीप कुमार मौर्या ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र देने के पूर्व अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता प्रहरियों को गांवों में जाकर लोगों के बीच जागरूक करने का बड़ा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मूल मंत्र सात सूत्र का करे उपयोग स्वच्छ रहे और बने निरोग का पालन करवाना होगा। प्रशिक्षणार्थियों को डायरिया नेटजीरो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षुओं को जिला समन्वयक विशाल सिंह द्वारा टीकाकरण, स्तनपान, स्वच्छ जल, शौचालय के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम समापन पश्चात ब्लॉक बीसीएम राजेश दूबे व स्वच्छता प्रहरी प्रियंका गौतम ने आये हुए लोगों के प्रति आभार जताया।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ