जौनपुर: स्वच्छता प्रहरियों को गांवों में करना होगा जागरूक:बीडीओ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: स्वच्छता प्रहरियों को गांवों में करना होगा जागरूक:बीडीओ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रहरियों को प्रशिक्षण के बाद मिला प्रमाण पत्र

बक्शा जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में सोमवार को वि·ा स्वास्थ्य संगठन के सात सूत्रीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पहल संस्था एवं रेकिट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता प्रहरियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण पश्चात प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी बीडीओ प्रदीप कुमार मौर्या ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र देने के पूर्व अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता प्रहरियों को गांवों में जाकर लोगों के बीच जागरूक करने का बड़ा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मूल मंत्र सात सूत्र का करे उपयोग स्वच्छ रहे और बने निरोग का पालन करवाना होगा। प्रशिक्षणार्थियों को डायरिया नेटजीरो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षुओं को जिला समन्वयक विशाल सिंह द्वारा टीकाकरण, स्तनपान, स्वच्छ जल, शौचालय के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम समापन पश्चात ब्लॉक बीसीएम राजेश दूबे व स्वच्छता प्रहरी प्रियंका गौतम ने आये हुए लोगों के प्रति आभार जताया।

*#HappyRepublicDay: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ