नया सवेरा नेटवर्क
परीक्षा नियंत्रक से मिला स्ववित्तपोषित पीयू प्रबंधक महासंघ
जौनपुर। स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मिलकर प्रवक्ता अनुमोदन व 35 सौ छात्रों के परीक्षा निरस्तीकरण एवं परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित न होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा कई बार पत्रक देकर उक्त मामले का निस्तारण करने की मांग की गई पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में हम सब जल्द ही रणनीति बनाकर आंदोलन करने पर बाध्य होगें। डॉ.दिनेश तिवारी ने बताया कि परीक्षा समिति द्वारा तीन हजार पांच सौ छात्रों का भविष्य अंधकार में करते हुए परीक्षा निरस्त कर दी गई थी उसे बहाल किया जाये जिससे विश्वविद्यालय की आर्थिक क्षति के साथ साथ छात्रों का भविष्य बर्बाद न हो। इस संबंध में उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय के अधिकारियों को कई बार पत्रक व शासनादेश उपलब्ध कराया गया फिर भी विषय विशेषज्ञों की संख्या कम नहीं की गई जिससे महाविद्यालयों का अनुमोदन आज भी रूका हुआ है। इसमें तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक पिछली परीक्षाओं का रिजल्ट पूरा नहीं किया गया है और परीक्षा फार्म की अंतिम तारीख घोषित कर दी गई है। ऐसे में परीक्षा परिणाम को तत्काल पूर्ण कराकर उपलब्ध कराया जाये तब दूसरी परीक्षा कराई जाये जिससे उन छात्रों का नुकसान न हो जिनका परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ