जौनपुर: नगर उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। केराकत नगर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक प्राचीन काली माता मन्दिर के पास स्थित भवन में हुई। बैठक में केराकत बाजार के व्यापार मण्डल के नव निर्वाचित अध्यक्ष चन्दन सेठ व संगठन के तमाम पदाधिकारियों को शपथ दिलाने हेतु संगठन के संरक्षकों ने शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के लिए तिथि निर्धारित किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि संगठन की गम्भीरता, गोपनीयता को बनाये रखना पदाधिकारियों की जिमेदारी है। कस्बे के सभी व्यापारियों को आपसी मनमुटाव भूलकर व्यापारी हित में कार्य करना चाहिये। वहीं आगामी 8 जनवरी को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह करने की तिथि निर्धारित किया गया। इस अवसर पर विरेन्द्र श्रीवास्तव, विजय गुप्त, हंस सोनकर, डॉ राजेश राही, आनन्द कन्द गिरी, दिनेश सेठ, सुशील पटवा, विशाल कसौधन, विरेन्द्र सिंह, आजाद गुप्ता, हरिलाल साहू, आरिफ अंसारी, जाबिर खान समेत तमाम व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मकसूद अहमद व संचालन अरु ण प्रसाद कमलापुरी ने किया।

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network* Ad
Ad


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ