नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में जिले के लाल सुमित सिंह प्रतिभाग करेंगे। सुमित ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश युवा बोर्ड युवा मामले व खेल विभाग राज्य सरकार के सदस्य सचिव ने नेशनल यूथ फेस्टिवल में आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व के साथ साथ कर्नाटक सहित पूरे भारत की संस्कृति को देखने व समझने अवसर मिलेगा। कार्यक्रम 4 चरणों में माइंड फुल मॉर्निंग शिखर सम्मेलन स्वदेशी खेल जागरूकता, सांस्कृतिक समारोह सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेने व देखने को मिलेगा। पूर्व में इन्हें पूर्वांचल वि·ाविद्यालय में विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। इस युवा महोत्सव के कार्यक्रम में चयन होने पर सुमित सिंह ने अपने बड़ों और गुरु जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|