नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। नार्मल स्कूल के मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय चौधरी चरण सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को खेले गये मैच में चंदौली की टीम ने में मऊ की टीम को 4-1 के अंतर से हराकर मैच जीत लिया। मैच के प्रथम हाफ में खेले गए मैच में मऊ स्पोर्टिंग क्लब ने एक गोल बनाकर विपक्षी टीम पर बढ़त बना लिया। किन्तु दूसरे हाफ में एम यूएससी फुटबाल स्पोर्टिंग क्लब धानापुर चंदौली टीम के खिलाडि़यों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदशर््ान करते हुए ताबड़तोड़ चार गोल दाग कर मऊ की टीम को भारी दबाव में ला दिया। जिसका प्रतिफल रहा कि दूसरे हाफ में मऊ की टीम बौनी साबित हुई। और कोई भी गोल दागने में नाकाम साबित हुई। इस तरह 4-1 के अंतर से जीत हासिल करने पर चंदौली टीम के खिलाडि़यों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राजेश यादव उर्फ मिश्रा, राहूल सोनकर, वह स्वतंत्र कुमार उर्फ छोटू ने रेफरी की भूमिका निभाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवन ज्योति हास्पिटल के चेयरमैन चन्द्र सेन गुप्ता ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया। मैच का आंखो देखा हाल का बेहतरीन अंदाज में वीरेंद्र यादव उर्फ बीरू ने माइक पर उद्घोष करके दशर््ाकों का दिल जीत लिया। संयोजक दूधनाथ यादव, सुशील सोनकर, अरविंद यादव, सत्य नारायण सेठ, संतोष साहू व जीशान हैदर आदि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|