जौनपुर: युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हुंसेपुर गांव में रह रहे युवक ने गरूवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह के समय परिवार वालों ने देखा कि युवक का शव फंदे पर लटका रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कुमार पुत्र बसन्त लाल उम्र 24 वर्ष निवासी हुंसेपुर गुरु वार की रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक के स्वजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि विनोद कुमार गुरु वार की शाम तक ठीक था लेकिन रात को वह एक अलग कमरे में चला गया। उस कमरे में विनोद ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार वाले शुक्रवार की सुबह उठे तो देखा कि विनोद का शव फंदे पर लटका हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी सदन प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का भी जायजा लिया। मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज किए हैं। बयानों में बताया गया हैं कि संभवत: विनोद ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।