नया सवेरा नेटवर्क
होम्योपैथिक मेडिकल संघ द्वारा हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन
जौनपुर। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन तथा होम्योपैथिक दवा विक्रेता एसोसिएशन एवं दवा कम्पनियो के प्रतिनिधियो के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन शिया पीजी कालेज के मैदान मंे सम्पन्न हुआ। क्रिकेट मैच का उद्घाटन डॉ. बीबी सिंह नवाब सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने किया। टॉस जीत कर एचएएमआई टीम के कप्तान डॉ. विवेक पाण्डेय ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। नियमानुसार 12- 12 ओवर का मैच खेलना निश्चित हुआ था। दवा विक्रता के कैप्टन निवेश की टीम ने 12 ओवर का मैच खेल कर 146 रन बनाये, एचएएमआइ टीम के कप्तान डॉ. विवेक पाण्डेय की टीम 126 रन बना कर आउट हो गयी। मैच मे संदीप जयसवाल ,डॉ. सौरव ,डॉ. विवेक पाण्डेय,प्रदीप वि·ाकर्मा,मैकश अब्बास, शुभम, मिश्रा, डॉ.प्रतिक मिश्रा, डॉ. सुमित सिंह का प्रदशर््ान बहुत सुंदर रहा। डॉ. बीबी सिंह नवाब और एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ.अशोक अस्थाना ने मैच की विजेता टीम के कैप्टन निलेश और उपविजेता के कैप्टन डॉ. विवेक पाण्डेय को ट्राफी और मेडल प्रदान करने के साथ दोनो टीम के सभी खिलाडि़यो को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ एके सिंह, डॉ.सुमित सिंह सचिव,डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ.बंशराज आनंद, डॉ. सम्पूर्णानन्द, डॉ.सुधीर, डॉ.बालकृष्ण आनन्द, डॉ.सुजीत कुमार, डॉ. पीके सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ