नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह की अध्यक्षता में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के 811वें उर्स मुबारक के मौके पर गरीब नवाज कांफ्रेस, क़ुरानखानी, दुआखानी और सालातो सलाम का आयोजन नवाब युसूफ रोड के समीप मदीना मस्जिद मंे किया गया। कार्यक्रम की शुरु आत किरत से हाफि़ज़ हसीन ने किया उसके बाद शोराओ ने नात व मनखेतब का नज़राना पेश किया। इस मौके पर मौलाना कयामुद्दीन ने जलसे को खेताब करते हुए कहा की हज़रत .ख्वाजा गरीब नवाज हमेशा जुल्म के खिलाफ़ रहे और हक़ बात पसंद फरमाते थे। अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर सभी धर्म-जाती के लोग हाजिरी लगाते है जो की क़ौमी यक़जहती की जि़ंदा मिसाल है। इस मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष शकील मंसूरी, अफ़ज़ाल अहमद, राशिद, अमानतुल्लाह, रेयाज़ अहमद, राशिद, हाफ़जि़ अल्वी, हाफि़ज़ दिलशाद अज़मत अंसारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ