जौनपुर: ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने की जरूरत:मुख्य सचिव | #NayaSaveraNetwork


ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने की जरूरत:मुख्य सचिव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जनपद में खेल महाकुंभ कराने का दिया निर्देश

दुर्गा शंकर मिश्र ने जिले के विकास कार्यों का लिया जायजा

मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

जौनपुर। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार के जिर्णोद्धार कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय साहनी की उपस्थिति में जनपद के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। डीएम ने  मुख्य सचिव को जनपद में कराए गए कार्यों को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद में पीपीपी मॉडल पर चौराहे का निर्माण, सांैदरीकरण कराया गया है जिसपर मुख्य सचिव के द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन के द्वारा चौराहों का बहुत ही अच्छा सौदर्रीकरण कराया गया है और उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में एक रंग एवं साइज के बोर्ड लगाए जाए जिससे नगर की सुंदरता बढ़े और एकरु पता बनी रहे।

मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्ग की सड़क एवं मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई सड़कें शत-प्रतिशत अच्छी स्थिति में रहे, पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और कहा कि जनपद को तेजी से विकसित करने के कार्य किए जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में दो-दो मनरेगा पार्क निर्मित कराए गए हैं, प्रत्येक मनरेगा पार्क में टहलने के लिए पथ मार्ग का निर्माण, बैठने के लिए पार्क में मखमली घास, बच्चों को खेलने के लिए झूला, बैडमिंटन कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, कबड्डी, स्थल अखाड़े का निर्माण, सोलर लाइट, शौचालय का निर्माण कराया गया। आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए मनरेगा पार्कों में ओपन जिम निर्मित कराए गए हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 47 मनरेगा पार्क का निर्माण कराया गया है जिस पर मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कि मनरेगा पार्कों में जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों के स्तम्भ बनाया जाए और उस पर उनके जीवन परिचय लिखे जाएं ताकि लोग प्रेरणा लें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मनरेगा के अंतर्गत 1740 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान निर्मित कराए जा रहे हैं और प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर लाइटे भी लगाईं जा रही है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जनपद में खेल महाकुंभ आयोजित किए जाएं और खेल के क्षेत्र में जनपद की प्रतिभा निखरकर सामने आये जिससे खेल मैदान की उपयोगिता बनी रहेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि अच्छे खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करें जिससे अन्य बच्चे उनसे प्रेरणा ले। कहा कि गांव की सड़कों का नाम उन खिलाडि़यों के नाम से रखा जाये जिन्होंने खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। महिला युवक मंगल दल को शत-प्रतिशत सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में 5-5 तालाबों को चयनित कर उसे मनरेगा से खुदाई का कार्य कराया गया है प्रत्येक तालाब में लेट एवं आउटलेट का निर्माण कराया गया है सभी तालाबों में राज्य वित्त एवं 14वें वित्त की धनराशि से टैबटेलिंग कराकर तालाब के चारों तरफ 10 फीट का चबूतरा तैयार कराया गया। तालाबों पर एल-1 घास प्रतिस्थापित कर बनाया गया, प्रत्येक तालाब में पीने के लिए पानी तथा सीढि़यों का भी निर्माण कराया गया है जनपद में कुल 105 तालाबों का निर्माण कराया गया है जिस पर मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मॉडल तालाब दिखाया जाए जिससे उनके मन में जल संरक्षण के प्रति उत्सुकता बने और जलसंरक्षण के लिए बच्चे जागरूक हो सके। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कहीं पर निराश्रित पशु बाहर न घूमे। उन्होंने कहा कि जनपद के सामुदायिक शौचालय, मॉडल शौचालय बनाया जाए। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि अगले सत्र में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करने के साथ शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराये। उन्होंने विद्यालय से पुरातन छात्रों को जोड़ने तथा उनकी फोटोग्राफ विद्यालय में लगवाने के निर्देश मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए। उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि उद्योगपतियों के साथ प्रति माह बैठक करें और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराएं, उद्योग के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएं। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हेल्थ एटीएम, कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। मुख्य सचिव के द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास शहरी को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो अच्छा प्रदशर््ान कर रही हैं उनको प्रोत्साहित करे।         विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधीशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के द्वारा जितने भी कनेक्शन दिए गए हैं अनिवार्य रूप से उनकी बिलिंग कराई जाए और बिजली की चोरी किसी भी दशा में न हो इसको सुनिश्चित कराएं। जनपद की सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को कड़े निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सड़कें सही करा ली जाए, जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या न हो। जनपद के कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि अवैध भूमि कब्जे, गैंगस्टर एक्ट, महिला एवं बच्चों पर होने वाले अपराधों, टॉप टेन अपराधियों की सूची सहित अन्य मामले में शासन की मंशा के अनुरु प जनपद में कार्य किये जा रहे है। मुख्य सचिव के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस और चौपाल का नियमित रूप से आयोजन किया जाय, जहां पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर आम जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निस्तारण करें। इस अवसर पर समूह की महिलाओं द्वारा मुख्य सचिव को जनपद के प्रसिद्ध इत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं भेट की गयी। मुख्य सचिव के द्वारा जनपद में चल रहे सीवर कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी सड़कें खोदी गई हैं जल्द से जल्द ठीक करने की कार्यवाही की जाए, ताकि जनता को अधिक समस्या का सामना न करना पड़े। मुख्य सचिव के द्वारा मॉ शीतला चौकिया धाम का दशर््ान किया गया और वहां स्थित सरोवर के जल को प्रदूषणमुक्त करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये गये। उन्होंने गोमती नदी के तट पर बने ऐतिहासिक किला का अवलोकन किया और कहा कि वर्तमान समय में ऐतिहासिक ईमारतो को संरक्षण करने की आवश्यकता है। इसके बाद विकास खंड बक्शा के ग्राम पंचायत अभय चंदपट्टी में बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया और सचिवालय, ई-लाइब्रोरी का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद शंकरी पौधे का रोपण किया गया।             इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि-राजस्व रामअक्षैबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह, अकाक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज, एस.पी. सिटी. डॉ. संजय कुमार, एस.पी. ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

*Happy Republic Day : Acharya Baldev Polytechnic College, Kopa, Patarahi-Jaunpur | For Admission Call - 7518401241, 7518401242, 9005454777| Anil Yadav (Management Guru) | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


Happy Republic Day  MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR  REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI  Call Now  7755003108, 9919212283, 9005454777  Naya Sabera Network
विज्ञापन


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ