प्रयागराज: सरकारी सेवा में चयनित 173 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। फाफामऊ के शांतिपुरम स्थित अटल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम में मौजूद चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रूबरू होकर प्रोत्साहित किया।

सेंट्रल जीएसटी विभाग के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया। उन्होंने 173 चयनितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, शिक्षक, नर्स, स्टोर कीपर, डॉक्टर, पीए आदि पदों के चयनितों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

सीमा सुरक्षा बल में स्टोर कीपर के पद पर चयनित शुभम मिश्रा ने कहा कि हम सभी के लिए यह उपलब्धि भरा दिन है। कार्यक्रम में बारा विधायक वाचस्पति, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, प्रधान मुख्य आयुक्त डॉ. उमाशंकर, प्रधान मुख्य आयुक्त संजय अवस्थी, मुख्य आयुक्त जितेन्द्र सिंह, आयुक्त बीके सिंह, अपर आयुक्त रूद्र प्रताप सिंह, कमिश्नर अपील मनीष गोयल, अधीक्षक कुलदीप कुमार ओझा, आदित्य नाथ मिश्रा, मो. काशीम आदि मौजूद रहे।

  • स्टेशन मास्टर बनीं पांच बेटियां

रेलवे में स्टेशन मास्टर के 140 पदों पर हुई भर्ती में पांच लड़कियों का चयन हुआ है। नियुक्ति पत्र पाने के बाद कीर्ति वर्मा, आयुषी, सुधांशी सिंह, दीपाली चौरसिया, सोनी बेहद प्रसन्न नजर आईं। बिहार के गया जिला निवासी सोनी ने बताया कि आज का दिन जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है।


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ