प्रयागराज: रक्षामंत्री सहित दिग्गजों ने दी केशरी नाथ को श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पं. केशरी नाथ त्रिपाठी की तेरहवीं पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक समेत कई दिग्गजों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व राज्यपाल की तेरहवीं पर उनके लोहिया मार्ग स्थित आवास के सामने मैदान पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तकरीबन सवा दो बजे पहुंचे।
रक्षामंत्री ने केशरी नाथ त्रिपाठी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके पुत्र नीरज त्रिपाठी, बहू कविता यादव त्रिपाठी, बेटी निधि व दामाद समेत परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। केंद्रीय स्टील एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई, बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मेयर अभिलाषा गुप्ता, भूपेश चौबे, सपा विधायक संदीप पटेल, बारा से विधायक वाचस्पति, पूर्व विधायक नीलम करवरिया व लाल बहादुर, हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस एमसी त्रिपाठी, सौरभ श्रीवास्तव, सुनीत कुमार, सौमित्र दयाल सिंह व दीपक वर्मा आदि ने शोक जताया।