मॉयल ने दिसंबर में 1.4 लाख टन मैंगनीज अयस्क का किया रिकॉर्ड उत्पादन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। सरकारी उपक्रम मॉयल ने दिसंबर, 2022 में 1,41,321 टन मैंगनीज अयस्क के साथ इस माह के अब तक के सर्वाधिक उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। इस्पात मंत्रालय की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिसंबर, 2022 का कंपनी का उत्पादन नवंबर, 2022 की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक रहा। कंपनी ने दिसंबर में 1,64,235 टन मैंगनीज अयस्क की बिक्री की। मॉयल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि इस तरह के प्रदर्शन को दर्ज करने के लिए मॉयल टीम का साथ काम करना बड़ी खुशी की बात है और उन्होंने भरोसा जताया कि ये प्रदर्शन जारी रखा जाएगा। सक्सेना ने अभी 29 दिसंबर को सीएमडी का कार्यभार संभाला है।

मॉयल लिमिटेड केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण वाली मिनीरत्न श्रेणी-1 की कंपनी है। मॉयल लगभग 45 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ देश में मैंगनीज अयस्क की सबसे बड़ी उत्पादक है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में इसकी 11 खाने हैं। कंपनी ने 2030 उत्पादन लगभग दोगुना करके 30 लाख टन तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है और गुजरात, राजस्थान और ओडिशा राज्य में भी व्यापार के अवसर तलाश रही है। 

*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ