लखनऊ: कक्षा नौ से 12 की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • सिर्फ प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल वाले बच्चों की ही स्कूल बुलाएं
  • कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी

लखनऊ। शीतलहर के चलते कक्षा नौ से 12 के जिन बच्चों के प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल नहीं हैं, उनकी कक्षाएं नौ से 11 जनवरी तक ऑनलाइन चलेंगी। यह आदेश डीएम सूर्य पाल गंगवार ने रविवार की शाम जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में ऑन लाइन की सुविधा नहीं है। वहां कक्षा नौ से 12 के बच्चों का अवकाश रहेगा। हालांकि कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश जारी रहेगा।

डीएम ने कहाकि कक्षा 10 व 12 के छात्र जिनका प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल है। उन बच्चों को स्कूल प्रबंधन सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही स्कूल बुलाएं। स्कूल प्रबंधन सर्दी से बचाव के लिए हीटर आदि की सुविधा मुहैया कराएं। बच्चों को बाहर खुले में कतई न बैठाएं। सर्दी तक बच्चों को यूनीफार्म पहनने की बाध्यता खत्म कर दी है। अभिभावक बच्चों को गरम कपड़ों में भेजें। डीएम ने स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्यो को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ