जौनपुर: किसी के Personal Data को बिना अनुमति के Access करना गलत : ओपी जायसवाल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • शाहगंज में विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

जौनपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवादा शाहगंज के छात्रों को स्टूडेंट पुलिस एस.पी.सी. योजना के तहत पुलिस लाइन सभागार में साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया. जिसमें बच्चों को सोशल मीडिया के उपयोग के साथ-साथ क्यूआर कोड, ई-वॉलेट से होने वाले फ्राड से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप ने कहा कि आज के समय में हर एक व्यक्ति जो इंटरनेट का उपयोग करता हैं उसको साइबर क्राइम से सबंधित समस्त जानकारी प्राप्त अवश्य होनी चाहिए क्योंकि इससे वह साइबर क्राइम से खुद को बचा सकता हैं और एक जागरूक इंटरनेट यूजर बन सकता हैं।

विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए साइबर क्राइम डिपार्टमेंट्स ओपी जायसवाल ने कहा कि साइबर क्राइम उस तरह के अपराध होते हैं जो की कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट एवं साइबर स्पेस पर किए जाते हैं, जैसे की अगर हम असल दुनिया में कोई भी गैर कानूनी कार्य करते हैं तो वह एक प्रकार का अपराध (क्राइम) होता हैं उसी तरह जब इंटरनेट या साइबर स्पेस पर अपराध किए जाते हैं तब उस अपराध को साइबर क्राइम कहा जाता हैं। यह एक ऐसा अपराध होता हैं जिसमे कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग किया जाता हैं और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती हैं। इसके तहत Hacking, Spamming, Data leak, Child Pornography’ जैसे illegal Activities शामिल हैं आसान शब्दों में समझे तो इंटरनेट कंप्यूटर के माध्यम से किसी के Personal Data बिना अनुमति के Access करना और उसका गलत उपयोग करना ही साइबर क्राइम कहलाता हैं। आप जितना जागरूक रहेंगे उतना ही आप खुद बच सकते हैं और अपने परिजनों, मित्रों को भी जागरूक कर सकते हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ