नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के कुडि़यारी गाँव मे घटिया सड़क निर्माण देख ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। जोगीबाँध और अतरडीहा मार्ग के बीच मे स्थित गोडिला गाँव के कुडि़यारी संपर्क मार्ग को 300 मीटर तक पक्की सड़क बनने के लिए पास हुई थी। जो विभाग द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा था। सड़क बनने के एक सप्ताह बाद ही डामर सड़क की परतें उखड़ने लगीं। कई सालों बाद बनी सड़क को एक बार फिर लापरवाही देख ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है। इस निर्माण कार्य को शुरू होते ही इसमें गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों मे सवाल उठने लगे थे। लेकिन अनदेखी की वजह से ठेकेदार ने जल्दबाजी में घटिया काम कर सड़क का निर्माण पूरा कर दिया। गाँव के प्रधान प्रमोद चौहान ने जब सड़क निर्माण के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने आ·ाासन दिया कि ठीक किया जाएगा लेकिन अभी तक इसमें कोई भी सुधि नहीं ली गई। सड़क में कई जगह फिर से गड्ढे हो गए है। सड़क के अगल बगल की गिट्टी भी उखड़ने लगी है। बीच मे तो ऐसा है की जगह-जगह घास-फूस उगने लगे हैँ। ग्रामीण भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, अलोक सिंह, गुड्डू माली, अनूप जायसवाल, शनि यादव, आदि लोगो ने सड़क के निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ