जौनपुर: पीएम मोदी की माता के निधन पर शोककुल हुआ जनपद | #NayaSaveraNetwork


जौनपुर: पीएम मोदी की माता के निधन पर शोककुल हुआ जनपद | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जगह जगह आयोजित हुईं शोकसभाएं, दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता के निधन पर शुक्रवार को पूरे जनपद में शोक की लहर देखने को मिली। इस मौके पर जगह जगह  शोकसभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादात में लोगों ने पहुंचकर मृतक की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। प्रदेश सरकार के खेलकूद  एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व की जननी मां हीराबेन मोदी के निधन से हम सभी मर्माहत हैं। त्याग तपस्या और कर्म की मूर्ति को पैदा करने वाली ऐसी मां सभी को मिल ये ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर हीराबेन को अपने चरणों में स्थान दे। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के उत्तराखंड प्रभारी खान इकबाल मधु ने कहा कि पूरे विश्व में देश का नाम रौशन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म देने वाली मां हीराबेन के निधन से आज न सिर्फ देश बल्कि विश्व उनके दु:ख में डूबा हुआ है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह से देश की सेवा करने का संकल्प लिया था आज वोह देखने को भी मिला। अपनी मां के अंतिम संस्कार के बाद सीधे वे एक देश भक्त पुत्र की तरह  पुन: देश की सेवा में जुट गये। वहीं शेख़्ा नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी और हज़रत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति की ओर से एक संयुक्त शोक बैठक मज़ार परिसर हज़रत लुक्का शाह रोडवेज तिराहा पर शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें शेख़्ा नूरु ल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंध सचिव शेख़्ा अली मंज़र ड़ेज़ी एवं हजरत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कादिर खान उर्फ  गोगा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता के निधन पर हम सभी प्रधानमंत्री और उनके शोकाकुल परिवार को संवेदना प्रकट करते हैं। प्रधानमंत्री की माता जुझारू, कर्त्तव्य परायण, मेहनती महिला थीं। उनकी ही प्रेरणा से ही नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री जैसे सम्मानित पद पर आसीन हुए। आज पूरा देश प्रधानमंत्री के शोकाकुल परिवार के शोक में शामिल है। बैठक में अन्सार अहमद पेशइमाम मस्जिद लुक्का शाह बाबा रोड़वेज तिराहा, मोहम्मद हफीज़ मुजाविर हज़रत लुक्का शाह बाबा मज़ार, गौरव सिंह, प्रेम प्रकाश, चंचल कुमार गुप्ता, ताहरि हुसैन, समर अब्बास, टोनी अन्सारी, जावेद, अशफाक़, मुराद सलमानी, आसिफ आब्दी, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, सत्यम यादव, गोरख आदि ने शोक संवेदना प्रकट किया। खेतासराय संवाददाता के अनुसार सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के प्रांगण में प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन का अहमदाबाद में निधन हो जाने के कारण पूरा देश शोकाकुल है। प्रधानाचार्य ने कहा कि वे ऐसी माता को धन्य मानते हैं जिसने अपनी कोख से ऐसे कुशल एवं योग्य प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जैसा पुत्र पैदा कर देश को एक विरासत दी जिसका लोहा आज पूरा वि·ा मानता है। प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को 2 मिनट का मौन रख सामूहिक रूप से विद्यालय परिवार की तरफ से शोक संवेदना के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई और मृतक आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की गई। एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव एवं सेकंड ऑफिसर विनोद कुमार मिश्र अनुराग यादव दिनेश कुमार गुप्ता एवं श्रीमती रेखा यादव श्रीमती सुगीता सिंह एवं किरन सिंह शहीद विद्यालय के सभी अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में ब्लॉक प्रमुख पति की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में ब्लॉक के कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों ने भी हीराबेन को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। ब्लॉक प्रमुख पति ने कहा कि हीराबेन त्याग और समर्पण की मूर्ति थीं। जिस तरीके से उन्होंने अपने बच्चों को कर्तव्य करने की सीख दी, उससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। चंदवक संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर पतरही बाजार में भाजपा डोभी मंडल कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव की अध्यक्षता में शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि हीराबेन आदशर््ा मां थीं। उन्होंने अपने बेटों को ऐसी शिक्षा व संस्कार दी जिसके कारण वे सच्चे नागरिक व देशभक्त बने। वे खुद ही गुणों से पूर्ण थी। ई·ार सबकों हीराबेन जैसी मां दे ऐसी कामना है। इस अवसर पर महामंत्री पंकज सिंह, बिजेन्द्र विक्रम सिंह,राम आशीष सिंह, मृत्युंजय सिंह, सोहन सिंह, चंदन पाठक,शुभम पांडेय, शैलेन्द्र मिश्रा, प्रधान चंद्रकेश जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को नगर के सेंट थॉमस रोड स्थित शंकर सीता उपवन मे भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से एक शोक सभा आयोजित करके मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक जताया। भाजपा नेता श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहुत शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन राम सागर गुप्ता ने किया। इस मौके पर बिंदू सोनी फूलचंद यादव हरीश चंद्र सिंह संतोष कुमार सिंह योगेंद्र सिंह मुनीर खान मोहम्मद तारिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सिरकोनी संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के हूँसेपुर स्थित राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कालेज के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी सिरकोनी मंडल के तत्वाधान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन के देहावसान पर शोक सभा का आयोजन हुआ। शोकसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दुनिया मे भारत का परचम लहराने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म देने वाली माँ महान थी। उनकी मौत से बड़ी क्षति पहुंची। मंडल अध्यक्ष रमेश चन्द्र जायसवाल ने कहा कि कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए माताजी ने जो संस्कार अपने परिवार को दिये यह उनका ही प्रताप है की मोदी जैसा मार्गदशर््ाक देश को मिला। सर्वेश सिंह,शीतला गिरी,सन्दीप सेठ,डॉ बद्री नाथ यादव, सत्यप्रकाश सिंह आदि ने भी सम्बोधित करते हुए दु:ख व्यक्त किया। इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह,पप्पू सिंह,अवनीश सिंह ,विशाल सिंह,बीरबल,रणविजय सिंह,प्रदीप सिंह,संजय सिंह,ललित श्रीवास्तव, सभा नारायन पाठक ,राम मिलन राजभर,सन्दीप पाल,कुलदीप श्रीवास्तव सहित काफी लोग मौजूद रहे।


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ